

नवगछिया, 11 मार्च: नवगछिया के गोसाईगांव 14 नंबर तेतरी रोड स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और त्योहार की खुशियों का जश्न मनाया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संचालक सीपीएन चौधरी ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह रंगों का त्यौहार है, जो आपसी स्नेह और भाईचारे को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों को प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने की सलाह दी और केमिकल युक्त रंगों से बचने की बात कही।
विद्यालय के प्रशासक नितिन चौधरी ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को त्योहारों के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि होली एकता और भाईचारे का प्रतीक है, और ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामूहिकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है।
कार्यक्रम में किड्स प्ले से लेकर सीनियर कक्षाओं तक के सभी बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और रंगों की खुशी साझा की। इस आयोजन ने विद्यालय परिसर को रंगों से महकाया और एक उत्साहपूर्ण माहौल बना दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर होली के गीत गाए और एक-दूसरे के साथ इस त्योहार का आनंद लिया।
