


केस दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी
नवगछिया। कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीननगर झड़कहवा निवासी गीता देवी पति रघुनी यादव ने मंगलवार को दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने को लेकर कुल नौ अभियुक्तों के विरुद्ध कदवा थाना समेत नवगछिया एसपी, एसडीपीओ को आवेदन दिया है। आवेंदन में लिखा है कि 05 मार्च की सुबह करीब 09 बजे पड़ोस के अभियूक्त बैकुंठ यादव पिता स्व बिनो यादव, लालो यादव, जवाहर यादव, शशि यादव, प्रिंस यादव, केशव कुमार, कल्पना देवी, संजू देवी,

गुंजा देवी सभी एकमत हो लाठी-डंडा व अबैध हथियार से लैस होकर अचानक आंगन में घुस गया औऱ भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मेरे साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दिया। आरोप है कि अभियुक्तों ने घर का सारा सामान और चदरा क्षतिग्रस्त कर दिया। एक बकरी को मारते मारते जान ले लिया। वही जेवरात, अनाज, मोबाइल समेत नकदी घर से लूट लिया। साथ ही खेत मे लगे मकई फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। मोटरसाइकिल भी तोड़कर बर्बाद कर दिया। करीब 04 लाख रूपीए की क्षति करने का आरोप लगाया है। जान मारने की नीयत से मेरा गला दबाने लगा। हमे बचाने जब पुत्र नवीन कुमार और राजकुमार आया तो अभियुक्तों ने मारपीट कर दोनो को जमीन पर गिरा दिया।

वही रॉड से प्रहार कर दोनो पुत्र का सर फोड़ दिया। अनुमंडल अस्पताल स्व दोनो को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया। इधर अभियुक्तो ने खुलेआम धमकी दिया है कि जहां जाना है जाओ, कोई कुछ नही कर पाएगा। केस करने पर सपरिवार को जान से मारकर शव कोसी में बहा देने की धमकी दिया है। इस बारे में कदवा थाना अध्यक्ष पुनि सुजीत वारसी ने कहा, आवेंदन प्राप्त हुआ है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
