


01 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 फाइटर व मोबाईल जप्त
नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में होली पर्व के मद्देनजर गंभीर कांडों में फिरार, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियार व मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु खरीक थाना टीम खरीक चौक के पास भ्रमणशील थी,

तभी एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देख भागने लगा जिसे साथ के बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्त्ति नवगछिया थाना क्षेत्र के मिलटोला निवासी पीयूष कुमार पिता हुलास सिंह की तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। साथ ही एक फाइटर और मोबाइल भी जप्त किया गया। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 72/25 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
