

नवगछिया : सूबे के प्रतिष्ठित ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंधिया मकन्दपुर, गोपालपुर (नवगछिया) में रंगोत्सव की धूम मचाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं होली के रंगों में रंगे नजर आए। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और गले मिलकर पर्व की खुशियाँ साझा कीं।
विद्यालय प्रधान श्री राजेश कुमार झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “होली पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है और यह हम सभी की जिंदगी में नया उमंग भरता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।”
वरीय शिक्षक श्री मनोज चौधरी ने कहा, “होली हमारी नीरस जिंदगी में रस घोलने का काम करती है और यह समय खुशी का होता है।”
शिक्षक श्री निरंजन सिंह ने बच्चों को होली से जुड़ी पौराणिक कथा सुनाई, वहीं शिक्षक श्री रजनीश झा ने फगुआ गीत गाकर समां बांध दिया, जिस पर सभी छात्र-छात्राएं खूब थिरके।
अंग्रेजी शिक्षक श्री अनिमेष झा ने होली पर एक सुंदर अभिभाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय संरक्षक श्री नीलेश कुमार झा ने समस्त विद्यालय परिवार को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यालय हर वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन करता है, जिसमें सभी बच्चे आनंद लेते हैं और रिफ्रेश होते हैं। उन्होंने बच्चों को आर्गेनिक होली खेलने और किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार से बचने की सलाह दी।
इस रंगोत्सव ने विद्यालय में एक उल्लासपूर्ण और आनंदपूर्ण माहौल बना दिया।
