


नवगछिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 फरवरी 2024 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि बीते कल इनकी नाबालिग पुत्री बिना कुछ बताये घर से निकली थी जो लौटकर वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के पश्चात् पता चला कि बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी अभिषेक यादव पिता ज्योतिस यादव इनकी पुत्री को शादी करने की नियत से भगा ले गया है।

इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 82/24 परिवर्तित धारा-363 / 366 (ए)/376 भादवि एवं 4/8 पॉक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड की अपहृता को पूर्व मे बरामद कर लिया गया था एवं मंगलवार को कांड के अपहरणकर्त्ता बिहपुर सोनवर्षा निवासी अभिषेक यादव पिता ज्योतिस यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
