5
(1)

राजनीति चर्चाओं व बातों से अलग विधायक ने फगुआ की मस्ती में जमकर जमाया रंग

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड स्थित एनडीए कार्यालय में गुरुवार को होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक इ. शैलेंद्र होली की उमंग में सराबोर रहे। उन्होंने एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ जमकर होली खेला। विधायक ने इस दौरान राजनीति चर्चाओं व बातों से अलग फगुआ की मस्ती में जमकर रंग जमाया।

वहीं हारमोनियम, ढोलक व झाल के सुरों के बीच परंपरागत फाग व होली गीत गाने वाले कलाकारों का विधायक समेत उपस्थित सभी लोग जोगीरा सा र र र बाेलकर न सिर्फ उनका जोश बढा रहे थे बल्कि पूरे माहौल को भी फगुआमय बना रहे थे।विधायक श्री शैलेंद्र ने भी हाथ में माईक व ढोलक की धुन पर फाग व जोगीरा के परंपरागत गीत गाकर पूरे माहौल में और भी मस्ती भर दिया। वहीं इसके बाद विधायक ने सबो के साथ बैठकर एकसाथ भोजन किया।

जिला मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम ने बताया कि इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू, भाजपा नेता रतन मंडल, भाजयुमो के रूपेश कुमार रूप, अभय राय, शंभुनाथ कुंवर, दिलीप चौधरी, इ. कुमार गौरव, नवीन उर्फ चुन्नू चौधरी, ब्रजेश चौधरी, भाजपा के सभी मंडल व शक्ति केंद्र अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में एनडीए घटक दल के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।जबकि व्यवस्था संयोजन में अजय उर्फ माटो, सदानंद, लालमोहन, सिंटू मंडल, लवली व कुमार सौरभ आदि सक्रिय नजर आए। इस होली मिलन समारोह में त्यौहार की मस्ती के साथ-साथ परस्पर आदर, सम्मान व शिष्टाचार सबसे उपर नजर आया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: