


नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना 12 मार्च को हुई, जब पीड़िता की मां अपने पति के साथ शादी समारोह में गई थीं और उनकी बेटी घर में अकेली थी। इसी दौरान पड़ोस के दो युवक घर में घुसकर लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे।
पीड़िता के चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य जाग गए, जिससे दोनों युवक मौके से भागने में सफल रहे। इस मामले में गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई,

जिसमें तिनटंगा करारी निवासी प्रहलाद कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रहलाद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पीड़िता का मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है और उसके बयान के आधार पर विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।
