


नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से होली मिलन समारोह का आयोजन बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी पवन सराफ, सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू, बाल भारती के प्राचार्य कौशल जयसवाल, राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक विश्वास वैभव, राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रांत संयोजक हैप्पी आनंद और अन्य प्रमुख व्यक्तित्व मंच पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक विश्वास वैभव ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने होली गीत, लोक गीत और फगुआ की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य कौशल जयसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को होली मिलन समारोह की बधाई दी और कहा कि यह अवसर हमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से होली मनाने का सौभाग्य प्रदान करता है।

राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से छात्रों और कार्यकर्ताओं को कला के विभिन्न आयामों जैसे गायन, वादन, लोक गीत, लोक नृत्य, नाटक, कविता आदि में अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीओम सिंह ने होली के महत्व और उसे मनाने के पीछे के कारणों पर विस्तार से चर्चा की।
इस कार्यक्रम में बाल भारती विद्यालय समिति के अध्यक्ष पवन सराफ, सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू, राष्ट्रीय कला मंच के अन्य सदस्य और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
