


अंतिचक में पुलिस पर पथराव मामले में पांच की हुई गिरफ्तारी
कहलगाव एसडीपीओ कल्याण आनंद ने कहा, “पुलिस पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नामजद और अज्ञात सभी पर होगी कार्रवाई”
भागलपुर: होली की रात कहलगाव अनुमंडल के अंतिचक थाने के कासड़ी गांव में पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें सब इंस्पेक्टर (SI) धरनाथ राय, तीन पुलिसकर्मी (रंजीत कुमार, रोहित रंजन, अमित कुमार) और एक चौकीदार (प्रीतम कुमार) घायल हो गए। इस हमले में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की जानकारी के अनुसार, गांव में होली के दौरान डीजे पर आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो कुछ लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर तथा पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंकने लगे। इस दौरान झगड़ा बढ़ गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
इस मामले में कुल 25 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की गई है। अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें नागेश्वर महाल्दार, गोविंद महाल्दार, छोटू महाल्दार और रवि कुमार शामिल हैं।

कहलगाव के एसडीपीओ कल्याण आनंद ने कहा, “पुलिस पर हमला किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और छापेमारी जारी है।”
इसके अलावा, एसडीपीओ ने विशेष छापेमारी दल का गठन किया है, जो आगे की जांच कर रहा है।
