


नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र में साहू पेट्रोल पंप के पास एक हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान मधेपुरा जिले के पुरैनी निवासी कैलाश लाल के पुत्र सुबोध गुप्ता और प्रसाद साह के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है।

बताया गया कि दोनों युवक पुरैनी से सबौर में एक शादी समारोह के लिए धर्मशाला बुक करने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी। घटना के तुरंत बाद 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा।
चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।