


नवगछिया : बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवगछिया के पदाधिकारियों ने होली मिलन समारोह को बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर प्रान्तीय घोष प्रमुख राजीव नयन ने सेक्सोफोन और बांसुरी की मधुर धुन से सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी स्वयंसेवक खुशी में झूमते हुए इस धुन का आनंद लेते रहे।
नगर सह कार्यवाह मिथलेश ने ढोलक पर संगत की, जबकि अन्य संगीतकारों ने भी माहौल को खुशनुमा बनाया। जिला संघचालक विनोद केजरीवाल ने सभी स्वयंसेवकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए एकजुट होकर भाईचारे के साथ काम करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत शाखा लगाकर खेल के आयोजन से हुई। नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजेश और जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख बमबम ने योगाभ्यास और खेल के बाद संघ प्रार्थना कराई। सभी ने एक दूसरे को अबीर लगाकर सदा साथ रहने का संकल्प लिया।
समारोह में उपस्थित सभी ने अल्पाहार का आनंद लिया। जिला कार्यवाह बीरेंद्र ने इस रंगीन और हर्षोल्लास भरे माहौल के लिए सभी को धन्यवाद दिया। समारोह में भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश राणा, शाखा कार्यवाह हिमांशु रंजन, संजीत विश्वकर्मा, जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल, गुड्डू जी, ज्योतिष, सुरेन्द्र खण्डेलवाल, राजेश विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
