


पिता ने भवानीपुर थाना में दिया आवेदन
नारायणपुर। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया वार्ड संख्या 10 में शनिवार की सुबह करीब 07 बजे कलयुगी बेटे ने माता-पिता और अपने बड़े भाई को लाठी और कोदाली से मारपीट कर जख्मी कर दिया। पिता-पुत्र का इलाज नारायणपुर पीएचसी में कराया जा रहा है। मामले को लेकर जख्मी पिता विजय चौधरी ने आरोपी नीलेश उर्फ बौधी के विरुद्ध भवानीपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि छोटा पुत्र नीलेश को पैसे नही देने जबरन मेरी गाय को बेचने से रोका तो लाठी और कोदाली से मारपीट कर जख्मी कर दिया।लिखा है कि नीलेश कुमार उर्फ बौधी समाज के गंदे माहौल में रहता है। वह परिवार और अपने बच्चे के लिए कमाता नही है। वह बेरोजगार घर मे पड़ा रहता है। गांव में रहकर जहां-तहां नशा का सेवन करता है। हर महीने जबरन हमसे पैसे की मांग करता है। नही देने पर अक्सर माता-पिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता है। पूर्व में भी मारपीट किया है। जिसको लेकर थाना में आवेंदन भी दिया गया है लेकिन भवानीपुर पुलिस केस दर्ज नही करती है। जिस कारण नीलेश का मनोबल बढ़ते जा रहा है। वृद्ध पिता ने आवेंदन पर केस दर्ज कर कार्यवाई की गुहार लगाया है। इस बारे में भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया कि आवेंदन प्राप्त हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर गई थी। भाई-भाई का झगड़ा है। दोनो को थाना पर बुलाया गया था, बड़ा भाई आया था लेकिन आरोपी नीलेश थाना पर नही पहुंचा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।