


01 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 02 पिस्टल मैगजीन, 08 एमएम का 07 जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का 03 जिंदा कारतूस बरामद
नवगछिया । पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च होली पर्व के अवसर पर नवगछिया थानाध्यक्ष क्षेत्र में भ्रमणशील थे तभी गुप्त सूचना मिली कि विक्रमशील पहुँच पथ से सटे राजा सिंह के निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर बने मकान के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु नवगछिया थानाध्यक्ष दलबल के साथ निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास पहुँचे जहां दो व्यक्ति मकान से निकलकर भागने लगा,

जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया तत्पश्चात् पकड़ाये व्यक्ति एवं मकान की तलाशी के क्रम में 01 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 02 पिस्टल मैगजीन एवं 8 एमएम का 07 जिंदा कारतूस व 7.65 एमएम का 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियूक्त नवगछिया थाना क्षेत्र के महदत्तपुर निवासी मिथलेश कुमार पिता उमेश सिंह और नवगछिया के श्रीपुर निवासी कार्तिक कुमार पिता स्व उमेश ठाकुर बताया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि राजा सिंह के निर्माणाधीन पेट्रोल पंप की सुरक्षा हेतु हथियार रखें है। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 91/25 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
01 देशी कट्टा 01 जिंदा कारतूस बरामद

नवगछिया । 15 मार्च को भवानीपुर थाना टीम होली पर्व के अवसर विधी-व्यवस्था ड्यूटी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी गुप्त सूचना मिली कि नारायणपुर गांव के दक्षिण पोखर के पास 01 व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भवानीपुर थाना टीम द्वारा ग्राम नारायणपुर पोखर के पास से भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी प्रिंस कुमार पिता दिनेश यादव को 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 38/25 धारा-25 (1-वी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।