


नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी 24 वर्षीय बिन्नाह उर्फ विनय मंडल की रविवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक अपने बाइक से रंगरा जा रहा था, तभी रंगरा थाना क्षेत्र के कटरिया तीनटंगा सड़क मार्ग पर मुर्गा फार्म के पास एक टेंपो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति, राजेंद्र मंडल के 35 वर्षीय पुत्र बंटी मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद टेंपो चालक ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को सड़क के किनारे किया और युवक के शव को झाड़ी में फेंककर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रंगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, बिन्नाह मंडल तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और हाल ही में उसकी शादी हुई थी। वह अपनी नई बाइक से रंगरा जा रहा था, जब यह दुर्घटना घटित हुई।
