


भागलपुर: बदलते मौसम के कारण जहां एक ओर लोग मौसम का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं। इसका सीधा असर पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (JLNMCH) में देखने को मिला। अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर अस्पताल की बिल्डिंग के बाहर सड़क तक मरीजों की लंबी कतार लग गई। पर्ची काटने के लिए मरीजों के परिजनों को चार से पांच घंटे का लंबा इंतजार करना पड़ा। खासकर दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों के लिए यह स्थिति काफी परेशानी का कारण बनी।
गौरतलब है कि होली के कारण तीन दिन से ओपीडी सेवा बंद थी, और आज ओपीडी सेवा फिर से शुरू की गई है, जिसके चलते मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली।
