


भागलपुर: जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस मुद्दे पर मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला भागलपुर के सनहोला प्रखंड से सामने आया है, जहां पुश्तैनी जमीन को लेकर तीन भाई आपस में भिड़ गए।
यह विवाद बातचीत से शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही यह हिंसा में बदल गया।

झड़प के दौरान लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार करने लगे। इस संघर्ष में कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज अब निजी अस्पताल में चल रहा है।
एक घायल युवक ने बताया कि उनका दूसरा भाई नशे का व्यापार करता है और पूरे समाज में दहशत फैला रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें प्रशासन का डर नहीं है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस जमीन विवाद को लेकर क्या कदम उठाती है और दोषियों को किस हद तक सजा दी जाती है।
