


भागलपुर। पीरपैंती प्रखंड के ग्राम दुलदुलिया मे स्व सहदेव मंडल के पुण्य तिथि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री संतमत सत्संग का भव्य आयोजन किया गया। देवप्रयाग हरिद्वारा से आये अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज के द्वारा समाज को मधुर वाणी कई उदाहरण के माध्यम से जो शरीर मे जाने से शरीर को नुकशान पहुँचा देती है, ऐसे चीजों के प्रयोग से दूर रहने की प्रेरणा दिए। अच्छे कार्य करने के लिए मानव को अपनी वाणी और शरीर को शुद्ध रखनी चाहिए खैनी, तम्बाकू, शराब मांस मछली ऐसे चीजों से हमेशा दूर रहना चाहिए। मानव शरीर सभी योनियों मे से एक सर्वश्रेष्ठ है। इस कार्यक्रम के आयोजक संजय कुमार मंडल, गौतम कुमार ज्ञानी, संतमत के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानंद जी महाराज, पूज्य स्वामी बोधानंद जी महाराज, पूज्य डॉ परमानंद साहब जी महाराज, स्वामी विश्वबंधु जी महाराज, नंदकिशोर बाबा सहित आसपास के इलाकों से भारी संख्या में ग्रामीण श्रद्धांलु शामिल थे।
