


भागलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पति द्वारा मोबाइल घर से बाहर ले जाने से मना करने पर पत्नी ने आत्महत्या कर ली। यह घटना भागलपुर के पिरपैंती के अम्मापाली गांव में हुई, जहां भोलू मंडल की पत्नी नीति कुमारी ने तेलीय पदार्थ पीकर अपनी जान दे दी।
घटनाक्रम के अनुसार, 14 मार्च को होली के दिन, नीति कुमारी शाम को अबीर खेलने के लिए घर से मोबाइल लेकर बाहर जाना चाहती थी। पति भोलू मंडल ने उसे मोबाइल ले जाने से मना किया, जिसके बाद पत्नी ने मारपीट शुरू कर दी। हालांकि, इस विवाद के बाद मामला शांत हो गया था।
16 मार्च को जब भोलू की मां और अन्य परिजन उसकी बहन का प्रसव करवाने अस्पताल गए थे, तब नीति ने खाना बनाया और सब कुछ ठीक था।

लेकिन, बाद में उसने घर में फांसी लगाने का प्रयास किया। भोलू ने बताया कि उसकी मां ने उसे इस बारे में सूचित किया, और जब वह घर आया तो स्थिति को संभाल लिया।
कुछ समय बाद, जब वे शौचालय के लिए गए थे और लौटे, तब नीति ने घर में रखा सर में लगाने वाला तेल पी लिया। उसकी स्थिति बिगड़ने पर परिवार ने पहले ग्रामीण डॉक्टर से उपचार करवाया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर उसे रेफरल अस्पताल पिरपैंती लाया गया। वहां से भी उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
अंततः निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान नीति की मौत हो गई।
इस घटना के बाद, मृतका के मायके वाले आए और उन्होंने भोलू मंडल, उसकी मां रसमणि देवी और अन्य परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका के भाई ने स्पष्ट किया कि 14 मार्च को मोबाइल ले जाने को लेकर पति का विरोध ही इस दुखद घटना का कारण बना। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
