


नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध खनन, ओवरलोडिंग के विरूद्ध चलाए गए विशेष समकालीन अभियान के तहत नदी थाना एवं झंडापुर थाना पुलिस के द्वारा ग्राम जयरामपुर ढ़ाला के पास से 04 ट्रेक्टर मिट्टी लोड टेलर व जेसीबी के साथ भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा निवासी चंदन कुमार पिता मंटु पासवान, नयाटोला बिरबन्ना निवासी मो जुनैद अली पिता शहजाद अली, मनोहरपुर निवासी रघुनन्दन शर्मा पिता राम शर्मा, भवानीपुर निवासी फेको कुमार मंडल पिता झुनझुनी मंडल व बेगूसराय, नयागांव थाना क्षेत्र के राहटपुर निवासी जितेन्द्र कुमार पिता महेन्द्र तांती को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 15/25, धारा-303(2)/317 (2) बीएनएस एवं बीएमएमसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
