


मामला गोपालपुर अभिया गाछी टोला का
नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के अभिया गाछी निवासी कपिलदेव मंडल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि 6 मार्च को मनोज मंडल व अन्य ने उनके घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे उनके पिता के सिर पर गंभीर चोटें आईं। गंभीर हालत में कपिलदेव को भागलपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी गोपालपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है।

कपिलदेव मंडल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और उनके परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। उनके निधन से पत्नी कारी देवी का बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया है, लेकिन आवेदन मिलने के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
