


नवगछिया : बिहार विधानसभा के सदन में मंगलवार को बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक इं शैलेंद्र ने खरीक प्रखंड के चाेरहर गांव में हाईस्कूल व प्लस टू देने की मांग को उठाया। सदन में शिक्षा मंत्री के समक्ष विधायक ने कहा कि कोसी प्रभावित उक्त गांव में हाईस्कूल नही होने के कारण खास कर छात्राओं को भारी परेशानी होती है। जिस कारण छात्राओं व उनके अविभावकों में चिंता व काफी रोष है। विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा, म वि से उत्तीर्ण होने के बाद छात्राएं हाईस्कूल व प्लस टू की शिक्षा से वंचित न रहे .

इसलिए म वि चोरहर को हाईस्कूल व प्लस टू स्कूल में उत्मक्रित कर दिया जाय। विधायक की मांग को गंभीरता से लेते हुए सरकार की ओर से जल्द ही साकारात्मक पहल करने की बात कही गई। वहीं विधायक के इस प्रयास को क्षेत्र में शिक्षाहित के प्रति काफी अहम बताते हुए नवगछिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम, मंडल अध्यक्ष बाल्मिकी मंडल, रूपेश रूप, दिलीप सिंह, ब्रजेश चौधरी, अजय उर्फ माटो, अजीत चौधरी, लालमोहन, राहुल साह, सिटू, सदानंद मंडल आदि ने इसे सराहनीय प्रयास बताया।
