


भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना के समीप विशनपुर जिछो गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर आज 551 कलश के साथ एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों महिलाएं शामिल हुईं। शोभायात्रा श्रद्धा और भक्ति के साथ गांव के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, जो पूरे वातावरण को भक्तिमय बना रही थी।
इस श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास के रूप में वृंदावन से पधारी पूज्य डॉ. लवी मैत्रेई जी कथा का श्रवण कराएंगी, जिन्हें अपनी मधुर वाणी से भागवत कथा सुनाने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
