नवगछिया – रंगरा प्रखंड क्षेत्र के महावीर सिंह मदरौनी इंटर स्तरीय विद्यालय चापरहाट में विद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थापक महावीर सिंह की 120 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर स्वर्गीय महावीर सिंह के पुत्र कृष्णानंद सिंह एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह के अलावे दर्जनो शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने विद्यालय स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद एवं पंचायत के पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह राकेश ने की. इस मौके पर बोलते हुए प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय महावीर प्रसाद सिंह गरीबों के मसीहा एवं त्याग की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने सुदूर दियारा क्षेत्र के पिछड़े एवं गरीब छात्र-छात्राओं के के बीच शिक्षा का अलख जगाने के उद्देश्य से अपनी बेशकीमती जमीन दान देकर विद्यालय की स्थापना की. दूसरी ओर स्वर्गीय महावीर प्रसाद सिंह के पौत्र एवं भाजपा नेता गौरव सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि महावीर प्रसाद सिंह की ही देन है कि आज इस विद्यालय से पढकर दर्जनों छात्र छात्राएं आईएएस आईपीएस जैसे सम्मानित पदों पर पहुंच कर क्षेत्र एवं विद्यालय का मान बढ़ा रहे हैं.
इस अवसर पर शंकर प्रसाद सिंह, प्रभात कुमार सिंह, अर्जुन गुप्ता, सूर्य किशोर मंडल ,शिक्षक डॉ मुकेश कुमार विजेता, अनुमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ,हजारी प्रसाद साह, मोनिका आनंद, चंद्रकला श्रीवास्तव, शिल्पा राज, रोहिन कुमार ,मृत्युंजय कुमार झा, ललन यादव ,अरविंद कुमार सिंह, राजेश कुमार , उमाकांत सिंह के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे.