


नवगछिया : राज्य कमेटी के आह्वान पर सुख राशन वितरण को फर्स सिस्टम से कराने के विरोध में बुधवार को प्रखंड कार्यालय रंगरा चौक में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व आंगनबाड़ी सेविका संघ की अध्यक्ष पार्वती कुमारी ने किया। इसमें सैकड़ों सेविका-सहायिकाओं ने भाग लिया।

धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पार्वती कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गरीबों को दिए जाने वाले राशन की वितरण प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गई है कि लाभुकों को राशन लेने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सिस्टम को सरल बनाया जाए, जिससे सभी लाभान्वित हो सकें।

अध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के पास वर्षों पुराने मोबाइल हैं, जिनसे फर्स सिस्टम पर कार्य करना बेहद कठिन है। उन्होंने मांग की कि जब तक सेविकाओं को नए मोबाइल उपलब्ध नहीं कराए जाते, तब तक पुराने तरीके से ही सुख राशन वितरण का आदेश दिया जाए।
