


भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अब आईसीएफ कोच की जगह अत्याधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक सेवा बहाल कर दी गई है। 27 साल बाद इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए गए हैं। मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया।

डीआरएम मनीष गुप्ता ने बताया कि अपग्रेड के बाद अब यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, जबकि पहले इसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी। नए कोच में 337 से अधिक सीटें हैं और यात्री अब बिना झटके के आरामदायक सफर का आनंद ले सकेंगे।
फ्लैग ऑफ समारोह में डीआरएम ने कहा कि एलएचबी कोच यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए अहम हैं, क्योंकि ये कोच अधिक गति को झेलने में सक्षम होते हैं और हादसे की स्थिति में कम नुकसान पहुंचता है। रेलवे की इस पहल से यात्रियों में खुशी का माहौल है।
