


मुआवजे को लेकर शव को सड़क पर रख बिहपुर-लत्तीपुर 14 नंबर सड़क को किया जाम
मुआवजा देने के आवश्वासन के डेढ़ घँटे बाद हटाया शव
अज्ञात टोटो चालक पर केस दर्ज
नवगछिया । बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा बरैय टोला समीप 14 नंबर सड़क पर शनिवार की दोपहर करीब 1:20 बजे लत्तीपुर से बिहपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार ई रिक्शा (टोटो) वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल मजदूर बभनगामा वार्ड संख्या 02 बरैय टोला निवासी सिकंदर मोदी उर्फ सक्को मोदी पिता स्व किशुन मोदी उम्र 55 वर्ष की मौत मायागंज अस्पताल भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गई। वही रविवार की सुबह परीजन समेत सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध में मुआवजा की मांग को लेकर बरैय टोला बभनगामा स्थित मृतक के घर के सामने शव को सड़क पर रखकर बिहपुर-लत्तीपुर 14 सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। मृतक के परीजन व महिला-पुरुष सैकड़ो ग्रामीण मुआवजे को लेकर सड़क पर इकठ्ठे हो गए और लकड़ी व बांस-बल्ली रखकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष पुनि राहुल कुमार ठाकुर, एएसआई विद्यानंद तिवारी, एएसआई संजय कुमार, एसआई मनीष कुमार, एसआई हरेंद्र सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परीजन एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परीजन कुछ भी समझने को तैयार नही हो रहे थे। नवगछिया एसडीओ और बिहपुर सीओ को बुलाने तथा मुआवजा की मांग पर परीजन अड़े हुए थे। इस दौरान सड़क के दोनो ओर जाम की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने कहा, सीसीटीवी कैमरे में उक्त टोटो कैद हो गया है। वही बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों के द्वारा काफी समझाने व नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश से मोबाइल पर संपर्क कर प्रक्रिया के तहत मुआवजा के रूप में सरकारी सहायता प्रदान करने के आश्वासन पर डेढ़ घँटे मशक्कत के बाद परीजन मान गए, करीब 8:30 बजे सड़क से जाम हटाया गया जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। वही बिहपुर पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया।

मृतक के घर मातमी सन्नाटा
इधर घटना के बाद मृतक के घर समेत बभनगामा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक सिकंदर मोदी की पत्नी शुशीला देवी दहाड़ मारकर रोती हैं। इकलौता पुत्र चंद्रशेखर मोदी का रो-रोकर बुरा हाल है। वो बदहवास है। मृतक सिकंदर मोदी को मात्र एक ही संतान चंद्रशेखर मोदी कटिहार गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा कर रहे हैं। बता दें कि मृतक सिकंदर मोदी दूसरे के खेत मे मजदूरी करके परिवार चला रहे थे। उनके गुजर जाने से परिवार का जीविकोपार्जन व पुत्र की पढ़ाई को लेकर आर्थिक तंगी का बोझ सता रहा है। पिता के गुजर जाने के बाद इकलौता संतान चंद्रशेखर का पढ़ाई छूट जाएगा। क्योंकि मजदूरी के अलावे आर्थीक श्रोत का कोई अन्य रास्ता नही है। दूसरे के खेत मे कोदाली चलाकर मृतक अपने परिवार का भरणपोषण करता था। अपना और मां के जीविकोपार्जन के लिए पुत्र चंद्रशेखर को पढ़ाई छोडकर बाहर जाकर मजदूरी करना पड़ेगा। जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने मृतक के पुत्र चंद्रशेखर को रोजगार देने साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ देने की मांग शाशन-प्रशासन से की है। बिहपुर थानाध्यक्ष पुनि राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अज्ञात टोटो के धक्के से मजदूर की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परीजन को सौंप दिया गया। परीजन को प्रक्रिया के तहत मुआवजा मिलेगा। पुत्र चंद्रशेखर मोदी के लिखित आवेंदन पर अज्ञात टोटो चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस टोटो वाहन एवं चालक का पता करने में जुट गई है। जांचोपरांत अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।
ग्रामीणों ने 14 नंबर सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की
नवगछिया क्षेत्र में तेज रफ्तार के कारण लगातार हो रही सड़क हादसों को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है। वाहनों की चपेट में आकर लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है। लोगों ने सड़क हादसों का कारण वाहनों का तेज रफ्तार बताया। ग्रामीणों ने कहा, कुछ दिनों से क्षेत्र में सैकड़ो छोटे-बड़े टोटो वाहन सड़क पर तेज रफ्तार में बेतरतीब ढंग से दौड़ती है। कम उम्र के बच्चे टोटो, ऑटो, ट्रैक्टर, पिकअप व अन्य वाहन चला रहे हैं। पुलिस नियमित रूप से वाहनों की जांच नही करती हैं, जिससे सड़क हादसों में वृद्धि हुई हैं। कुछ जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की जरूरत है जिससे वाहनों के रफ्तार में कमी आएगी साथ ही सड़क हादसे रुकेंगे। बभनगामा बरैय टोला वार्ड संख्या 02 में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से की है।
