


कसौधन वैश्य विकास पंचायत समिति नवगछिया ने किया होली मिलन सह परिवार सम्मेलन का आयोजन
नवगछिया : नवगछिया के श्री गोपाल गौशाला में कसौधन वैश्य विकास पंचायत समिति की ओर से होली मिलन सह परिवार सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शंकर लाल अजय, रामलगन गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, अनिल गुप्ता और अर्जुन गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि यह समिति की 16वीं प्रस्तुति है। खास बात यह रही कि इस आयोजन में दो हजार से अधिक स्वजाति बंधु अपने परिवार के साथ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज को एकजुट करने का एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां लोग आपसी प्रेम और सद्भाव के रंग में रंग जाते हैं।

बच्चों और युवाओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
होली मिलन समारोह में समाज के बच्चों और युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को पारिवारिक और मनोरंजक बना दिया। रंगारंग प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में सदस्यों की रही अहम भूमिका
इस सफल आयोजन में समिति के सदस्य राजीव गुप्ता, महेश गुप्ता, गुंजन गुप्ता, धनेश गुप्ता, सोनी गुप्ता, दीपक गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, पिंटू गुप्ता, अमित गुप्ता और अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और गीत-संगीत के साथ जमकर होली का आनंद लिया।
