0
(0)

भागलपुर : ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 9:00 बजे से शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। यह मतदान शाम 6:00 बजे तक जारी रहा । चुनाव प्रचार रविवार को ही थम गया था, लेकिन मतदान को लेकर कारोबारियों में जबरदस्त सरगर्मी देखी गयी । वहीं चेंबर भवन, आनंदराम ढाढ़ानिया स्मृति भवन में आयोजित मतदान प्रक्रिया में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी गयी । सुबह से ही कारोबारी कतारबद्ध होकर मतदान करने पहुंचे। मतगणना 25 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी।

इस चुनाव में दो गुट आमने-सामने हैं। एक पक्ष शरद कुमार सालारपुरिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है, जबकि दूसरा खेमा अशोक भिवानीवाला के नेतृत्व में मैदान में उतरा है। दोनों पक्षों ने अपने-अपने पक्ष में जमकर प्रचार किया था। अब कारोबारियों की नजरें 25 मार्च को होने वाले परिणाम पर टिकी हैं।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: