


कदवा थाना के पास घटी घटना
नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना के पास बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका पूर्णिया जिला के रुपौली थाना पंचू टोला छर्रापट्टी निवासी स्वर्गीय चंदन शर्मा की पत्नी हेमा देवी थी। घायलों की पहचान पूर्णिया जिला के मोहनपुर थाना के कांप बलिया निवासी मनोज कुमार और उनकी पत्नी विशाखा देवी के रूप में हुई है।
घटना के बाद कदवा थाना पुलिस ने दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा और फिर देर रात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी ।

जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार एक आयुर्वेदिक कंपनी में काम करते थे और मीटिंग के लिए पत्नी विशेखा देवी के साथ पटना जा रहे थे। इसी दौरान कदवा थाना के पास ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। मौके पर बाइक पर सवार हेमा देवी की मौत हो गई, जबकि मनोज और विशाखा दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हेमा देवी अपने पीछे एक पुत्र रोहित कुमार और एक पुत्री रेशमा कुमारी को छोड़ गई हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मामले में कदवा थाना में ट्रक चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
