

भागलपुर में अपराध बेलगाम हो गया है। अपराधियों को प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है। ताजा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार रात करीब 11:30 बजे मेले में आइसक्रीम नहीं खिलाने पर अपराधियों ने विक्रेता को गोली मार दी। वारदात जीछो पोखर के पास हुई, जहां श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा था।
मृतक की पहचान सरधो निवासी महेंद्र तांती के पुत्र सन्टू तांती उर्फ दुखन तांती (28) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मेला में दुखन आइसक्रीम बेच रहा था। तभी कुछ अपराधी किस्म के युवक पहुंचे और मुफ्त में आइसक्रीम की मांग की। मना करने पर एक युवक ने दुखन के मुंह में पिस्तौल घुसाकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मेले में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने मृतक को मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इलाके के युवक पर गोली चलाने का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली चलाने का आरोप इलाके के कपिल यादव के बेटे पांडव यादव पर है, जो नशे का आदी बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पांडव इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए इस तरह की वारदात करता है।
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, इंसाफ की मांग
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जीछो पोखर के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी रही।
प्रशासन के लिए चुनौती बनी वारदात
थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुलेआम हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश की जा रही है।
