


भागलपुर की सड़कों पर मानवता को झकझोर देने वाला नजारा सामने आया है। एक विकलांग महिला अपनी बीमार बुजुर्ग मां को ट्राई साइकिल पर लादकर इलाज के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन उसे कहीं भी राहत नहीं मिल रही। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पतालों में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
मामला हुसैनपुर का है, जहां शबाना खातून नामक विकलांग महिला अपनी मां अन्ना खातून को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, सदर अस्पताल और कई निजी क्लीनिकों में लेकर गई, लेकिन कहीं भी उचित उपचार नहीं मिला। शबाना ने बताया कि आयुष्मान कार्ड दिखाने के बावजूद किसी भी अस्पताल ने उसका लाभ नहीं दिया।

शबाना खातून का दर्द:
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना शुरू की, लेकिन हमें इसका लाभ नहीं मिल रहा। मां कई महीनों से बीमार है, लेकिन अस्पताल वाले इलाज नहीं कर रहे। हम लाचार होकर सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं।”
