

नवगछिया : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अवैध हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल करने वाले युवक को बिहपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला 22 मार्च 2025 का है, जब एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद युवक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद निवासी मो. सालीकुद्दीन के पुत्र मो. साहिद आलम के रूप में हुई। बिहपुर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साहिद आलम के घर पर छापेमारी की।
पुलिस को देख युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने वायरल तस्वीर को अपना बताया, लेकिन हथियार के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिहपुर थाना कांड संख्या 79/25, धारा 125 बीएनएस एवं 25(9) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।