ढोलबज्जा से मनीष मौर्या की रिपोर्ट
ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर परिसर में, बीते शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 108 रामधुन संकीर्तन महायज्ञ रविवार को संपन्न हो गया. यज्ञ समापन से पहले 300 कन्याओं द्वारा जल भरकर स्थापित की गई कलश को सभी कन्याओं द्वारा मंदिर परिसर में गाजे-बाजे के साथ घुमा कर खैरपुर के कोसी धार में पंडित शंभू झा व रवि मिश्रा के द्वारा वेदोच्चारण करवा कर विसर्जन किया गया.
जहां कलश विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमडते हुए देखा गया. वहीं यज्ञ के आयोजन कर्ता समस्त खैरपुर कदवा ग्राम वासियों में सुबोध कुमार ठाकुर, पंकज जायसवाल, नारद यादव, राजकिशोर यादव, अनिल कुमार, चंदेश्वरी मिस्त्री, पुतुल जायसवाल, शुभाशीष कुमार व गणेश मंडल के साथ कदवा पुलिस भी यज्ञ को सफल बनाने के प्रयास कर रहे थे. यज्ञ विसर्जन के बाद सभी कन्याओं ने भोग लगवाकर प्रसाद ग्रहण की.