

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एनएच-31 पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। मृतका की पहचान नवगछिया के मनियामोड़ निवासी जितेंद्र राम की 40 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई। हादसे के वक्त प्रमिला देवी अपने बड़े बेटे बिट्टू कुमार (22) के साथ मायके कुरसेला थाना के चाय टोला बटेश्वर से ससुराल लौट रही थीं।
रास्ते में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी। हादसे में प्रमिला देवी सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से मां-बेटे को रंगरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रमिला देवी को भागलपुर मायागंज रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जबकि बेटे का इलाज जारी है।
परिजनों के अनुसार, मृतका के पति का पहले ही देहांत हो चुका था। वह अपने पीछे चार बेटियां और दो बेटों को छोड़ गई हैं। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस वाहन की पहचान में जुटी है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से एनएच-31 पर हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।