


पकरा हटिया चौक के पास घटी घटना, मकंदपुर चौक चूड़ा मिल के पास जमकर पीटा
नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा 14 नंबर रोड के पास पिकअप वाहन ने टोटो को टक्कर मार दी, जिससे टोटो पलट गया। इस हादसे में टोटो में सवार यात्रियों को चोटें आईं। टक्कर के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से भागने लगा, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल ड्राइवर को पिकअप के डाला में लादकर रितेश कुमार और श्रवण कुमार वाहन लेकर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की गश्ती गाड़ी ने पीछा कर पिकअप को पकड़ लिया। गश्ती दल में गोपालपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) संजय कुमार मौजूद थे।

घायल पिकअप ड्राइवर की पहचान एनटीपीसी बाढ़ के जगदेव प्रसाद सिंह के पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल, नवगछिया में भर्ती कराया।
पुलिस ने रितेश कुमार और श्रवण कुमार को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद पकरा पंचायत के मुखिया अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचे और दोनों युवकों को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन सअनि संजय कुमार ने पिकअप और दोनों युवकों को नवगछिया थाना पुलिस को सौंप दिया।
नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि घायल ड्राइवर का इलाज चल रहा है। उनके लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
