


नवगछिया : सांस्कृतिक परिषद, जीबी कॉलेज नवगछिया की ओर से महाविद्यालय परिसर में बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव शंकर मंडल ने की, जबकि संचालन सचिव डॉ. उषा शर्मा ने किया।
समारोह में राजीव रंजन ने बिहार दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं ललित ने “बिहार विकास गीत” और पूरबी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता और “बिहार: एक गाथा” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें रेशम कुमारी और अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रियंका कुमारी, सीमा कुमारी और ज्योति कुमारी ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्राचार्य ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. फिरोज अहमद, डॉ. दिव्या प्रियदर्शी, डॉ. मुसर्रत हुसैन, डॉ. मंजू कुमारी, डॉ. श्यान जामा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. रूपा डे और गोपेश उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. चंदा कुमारी ने अपने अनूठे अंदाज में किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश, मनोज और दिनेश ने अहम भूमिका निभाई।
