

भागलपुर। नारायणपुर प्रखंड के सभी सेविका एफआरसी सिस्टम के विरोध में गुरुवार को केंद्र बंद कर विधानसभा घेराव के लिए पटना रवाना हुई। आंगनबाड़ी संघ के सचिव रंजीता गोस्वामी ने बताया कि एफआरसी सिस्टम गलत नहीं है, लेकिन इसमें कमियां ही कमियां है। इस कमी को जब तक सरकार के द्वारा दूर नहीं किया जाता है, तबतक सेविका एवं लाभुक वर्ग को काफी दिक्कत है। एफआरसी सिस्टम जितना सुंदर है उतना ही खराब है। जैसे सेविका के पास 5जी मोबाइल उपलब्ध न होना, लाभुक वर्ग के परिवारों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ना होना या सिम खो जाना या मोबाइल चालू की स्थिति में पति प्रदेश में होना, जिस कारण ओटीपी संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार एफआरसी सिस्टम को बंद कर जन वितरण प्रणाली वाला सिस्टम लागू कर देना चाहिए ताकि सेविका एवं लाभुक वर्ग को दिक्कत ना हो मौके पर उपस्थित सुनैना कुमारी, सपना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, ओमानू कुमारी, श्वेता कुमारी, नीतू कुमारी, सोनी कुमारी, रश्मि कुमारी, अफसाना बानो, पूनम कुमारी एवं अन्य सभी सेविका उपस्थित थी।