

बिहार में शराबबंदी कानून की सख्ती पर सवाल खड़े करने वाली एक तस्वीर नवगछिया से सामने आयी है। न्यायालय और पुलिस प्रशासन के मुख्यालय के समीप सैकड़ों शराब की खाली बोतलें मिलने से हड़कंप मच गया। यह नजारा राज्य सरकार की शराबबंदी की सच्चाई को उजागर करने के लिए काफी है।
नवगछिया अनुमंडल के कोर्ट परिसर, एसपी कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय, मध्य निषेध सह उत्पाद थाना, लोक शिकायत कार्यालय, भवन निर्माण विभाग, पीएचडी विभाग और बीएमपी कार्यालय के समीप भारी मात्रा में विदेशी और देसी शराब की खाली बोतलें बरामद की गईं। यह इलाका प्रशासन का अभेद्य किला माना जाता है, जहां जिले के सबसे बड़े अधिकारी बैठते हैं।
सवाल उठता है कि जब कानून के रखवालों के नाक के नीचे ही शराब का सेवन हो रहा है, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए। मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।