


नवगछिया के गोपालपुर गंगा क्षेत्र के सैदपुर निवासी पीयूष झा और उनके भाई शिवाशीष झा ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीयूष झा ने आवेदन में बताया कि 25 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से मायागंज अस्पताल में भर्ती घायल भाई शिवाशीष झा को देखने जा रहा था। इसी दौरान मालपुर और मकंदपुर के बीच पीछे से स्कूटी सवार नीलेश झा और रुपेश झा ने ओवरटेक कर घातक हथियार से हमला कर दिया। वार पीयूष के सिर की बजाय दाहिने हाथ की कोहनी के ऊपर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अत्यधिक खून बहने के कारण वह बेहोश हो गया, जिसके बाद पत्नी ने किसी तरह मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज हुआ।

पीयूष झा ने आवेदन में लिखा है कि इसके पूर्व उनके पिता ने 21 मार्च को नीलेश, रुपेश के अलावा अरविंद झा, मीनू देवी और इंदु देवी के खिलाफ घातक हथियार और एसिड अटैक से गंभीर रूप से घायल करने के मामले में थाना में आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग पहले भी उनके घर में घुसकर मारपीट कर चुके हैं और परिवार को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।
पीयूष झा ने चेतावनी दी है कि यदि अगले आठ दिनों के भीतर आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वह अपने पूरे परिवार के साथ एसपी कार्यालय के सामने आ”त्मदा’ह कर लेगा। मामले को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।
