


मायागंज अस्पताल भागलपुर जाने के क्रम में रास्ते मे एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
नवगछिया : नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के लत्तीपुर-यमुनिया 14 नंबर सड़क पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मायागंज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में इलाजरत है।

मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के यमुनिया वार्ड 11 निवासी मो. शब्बी नदाफ के छोटे पुत्र मो. मुस्ताक (17) के रूप में हुई। घायल युवक मो. सोनू (18) यमुनिया वार्ड 11 निवासी मो. फिरोज का पुत्र है। मृतक के मामा, समाजसेवी मो. शमशाद ने बताया कि मुस्ताक अपनी मां की दवा लाने के लिए दोस्त सोनू के साथ खरीक बाजार जा रहा था। इसी दौरान तुलसीपुर उच्च विद्यालय के पास लत्तीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार एचएफ डीलक्स बाइक (संख्या बीआर 39 आर 2594) ने विपरीत दिशा में जाकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में बरारी थाना क्षेत्र में मुस्ताक ने दम तोड़ दिया, जबकि सोनू का इलाज चल रहा है।

सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस मायागंज अस्पताल पहुंची और परिजनों का बयान दर्ज किया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। मां शमीना खातून, पिता मो. शब्बी नदाफ, बड़े भाई मो. सोनू, मो. मोनू और तीनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। परिजनों ने आरोप लगाया कि टक्कर मारने वाला बाइक सवार यमुनिया का ही निवासी है। हादसे के बाद युवक के परिजन मो. अनस (पिता मो. कपिल अहमद) और मो. शमीर (पिता मो. शरफराज उर्फ जूनियर) घटनास्थल पर पहुंचे और गाली-गलौज व धक्का-मुक्की कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक जबरन ले गए। साथ ही मृतक के परिजनों को केस नहीं करने की धमकी दी।
खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वे मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उनके बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
