


जिलाधिकारी ने पूरी तन्मयता से काम करने को दिया निर्देश
भागलपुर। समीक्षा भवन में शनिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आए भागलपुर के नवनियुक्त 31 सहायक उर्दू अनुवादकों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी नवनियुक्त उर्दू अनुवादकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि आज से आप सभी सरकारी कर्मी हो गए हैं, सरकारी सेवा में आने से पहले अभ्यर्थी सेवा में आने के लिए अनवरत प्रयास करते हैं, काफी मेहनत मशक्कत करते हैं। सेवा में आने के पश्चात उसी भावना से काम करना चाहिए।

अपने वरीय पदाधिकारी के द्वारा सौंपे गए कार्य को पूरी तन्मयता से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप प्रखंड या अनुमंडल में जा रहे हैं अभी आपको कार्य सीखने का समय है, इसलिए मन लगाकर कार्य करें व कार्य को करना सीखें। इसके अतिरिक्त मिले अन्य कार्य को भी सीखें ताकि आपकी उपयोगिता बढ़ सके। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहायक उर्दू अनुवादकों को जिला पदाधिकारी के कर कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक उर्दू अनुवादकों के द्वारा बिहार सरकार जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता दिनेश राम, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला उर्दू अनुवाद पदाधिकारी साकिब अहमद उपस्थित रहे।
