5
(1)

नवगछिया में श्री रामचरितमानस नवाह पारायण समिति की भव्य शोभायात्रा निकली, भक्तों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

नवगछिया । श्री रामचरितमानस नवाह पारायण समिति द्वारा 50वां स्वर्ण जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा घाट ठाकुरवाड़ी, नवगछिया से प्रारंभ होकर हडिया पट्टी, मुख्य सड़क, स्टेशन रोड होते हुए वापस घाट ठाकुरवाड़ी पहुंची। वहां भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

यात्रा के मार्ग में महाकाल सेवा समिति सहित विभिन्न संस्थाओं और नगरवासियों ने भक्तों के बीच नींबू पानी, शरबत और जूस का वितरण किया। शोभायात्रा के दौरान रामभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में राम-सीता, लक्ष्मण, शिव-पार्वती और हनुमान की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं, वहीं सजे-धजे घोड़े भी लोगों के लिए आकर्षण का विषय रहे।

मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि हिंदू नव वर्ष के अवसर पर यह आयोजन पिछले 49 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन 30 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक घाट ठाकुरवाड़ी, नवगछिया में भव्य रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम में पंडित चंदन झा के आचार्यत्व में 21 विद्वानों द्वारा नवाह पारायण संगीतमय पाठ प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। वहीं, प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानंद सरस्वती महाराज और अन्य विद्वानों द्वारा संगीतमय रामकथा रात्रि 7 से 10 बजे तक सुनाई जाएगी।

इस भव्य शोभायात्रा में नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पप्पू भगत, कई वार्ड पार्षद, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत, बजरंग दल संयोजक प्रह्लाद कुमार, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रिंस गुप्ता, आयुष खेकमा, मानव चिरानिया, अनिल केजरीवाल, शंभू रूगटा, नंदलाल तिवारी, यज्ञ समिति के सचिव शिव जायसवाल, अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, कोषाध्यक्ष सरवन केडिया, किशन यादुका, संतोष यादुका, संतोष भगत, अनिल चिरानिया, अनिल भगत, विनीत खेमका, कैलाश अग्रवाल, विशाल चिरानिया, जुगनू, दयाराम चौधरी, किशन, शंकर आदि शामिल हुए।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: