


विधायक ने कहा, ग्रामीणों की समस्या हमारी समस्या है जल्द ही सामाधान होगा
नवगछिया । नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 2 में विधायक कोष से नाली निर्माण का कार्य हो रहा है। वही वार्ड वासियों ने नाला निर्माण कार्य में अनदेखी करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर वार्ड वासियों ने सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र समेत नवगछिया एसडीओ एवं नारायणपुर बीडीओ को सौंपा है।

आवेदन में लिखा है कि 14 नंबर सड़क से सटे मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी होकर संतोष कुमार मंडल के घर तक ही संवेदक द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि उसके आगे यानि उत्तर दिशा लगभग 100 फीट नालीकरण का कार्य छोर दिया गया है यानि संतोष कुमार मंडल के घर से पलटू शर्मा के घर तक, जहाँ लगभग 20 परिवार अपना घर बनाकर रह रहे है। इन परिवार के लिए बारहमासी गंदा जल एवं वर्षा का पानी का कोई ड्रेनेज नहीं है जिससे नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ेगा,

आगे यानि दक्षिण दिशा में नाला कार्य होने से सड़क का सतह और नीचे हो जाएगा, जिससे जल जमाव जैसी भीषण आपदा का शिकार होना पड़ेगा, और गंदाजल से विभिन्न प्रकार के बीमारियों से ग्रसित हो जाएंगें। ग्रामीणों ने समस्या समाधान करने की मांग विधायक से की है। ताकि बसावट क्षेत्र में रहने वाले सभी परिवार को बारहमासी गंदा जल और वर्षा के पानी से निजात मिल सके। बिहपुर विधायक इं शैलेंद्र ने कहा, ग्रामीणों की समस्या हमारी समस्या है। जल्द ही ग्रामीणों से मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे।
