


नवगछिया। इस्माइलपुर बिनटोली तटबंध के समीप कटाव से बचाव कार्य कर रहे संवेदक के हाईवे पर रविवार देर शाम हुई गोलीबारी के मामले में नवगछिया पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इस्माइलपुर और गोपालपुर पुलिस के साथ दियारा क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।

देर रात तक छापेमारी जारी थी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की रंगदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, तो उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और चिन्हित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले महीने भी रंगदारी को लेकर दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के द्वारा की गई थी, जिसके खिलाफ गोपालपुर थाने में मामला दर्ज है।
