


पूर्व प्रमुख समेत तीन पुत्र एवं 15-20 अज्ञात लोगों को किया आरोपित
नवगछिया । 31 मार्च की दोपहर भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गनौल गंगा कछार में फसल व घास चराने को लेकर हुए विवाद में मारपीट व गोलीबारी मामले में गनौल निवासी अनुज चौधरी पिता यदुनंदन चौधरी ने भवानीपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। जिसमें पूर्व प्रमुख समेत उसके तीन पुत्रो समेत 15-20 अज्ञात लोगों को अभियूक्त बनाया है। आवेंदन में अनुज चौधरी ने लिखा है कि 31 मार्च दोपहर करीब 3 बजे खगरिया जिला के साकिन-थाना परबत्ता निवासी संदीप यादव उर्फ खंतर ने अपने 25-30 भैंसों को मेरे मकई खेत मे छोड़ दिया। वही जब मेरा पुत्र विरोध करने गया तो संदीप उर्फ खंतर यादव उससे उलझ गए और विवाद करने लगे। वही फोन कर चौहद्दी गांव से 10-15 लोगों को बुलाकर गनौल गांव में घुसकर घर पर गोलियां बरसाने लगा।

गोलीबारी करने वाले भवानीपुर थाना क्षेत्र के चौहद्दी निवासी ईशो यादव पिता स्व महाराज यादव, सुधीर यादव, राजकुमार यादव, देवेंद्र यादव तीनों पिता ईशो यादव, इंदु यादव पिता स्व किशुन यादव समेत 15-20 लोग शामिल थे। लिखा है कि राइफल की ग़ोली मेरे घर व आंगन तक आ रहा था। इस दौरान एक ग़ोली गनौल निवासी कारे यादव का साला रंगरा साधोपुर निवासी मुकेश यादव को हाथ मे लग गई। जिसे नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है। आवेंदन में लिखा है कि अभियूक्तगन अपराधी प्रवृति के हैं कभी भी मुझे व मेरे परिवार वालो के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। पीड़ित ने अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाई करने की गुहार लगाया है। वही ग़ोलीबारी में जख्मी रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर निवासी मुकेश यादव ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। दूसरी ओर मारपीट में जख्मी खगरिया जिला के साकिन थाना परबत्ता निवासी संदीप उर्फ खंतर यादव ने गनौल निवासी शंकर चौधरी, सत्यम कुमार, नीतीश कुमार के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। इस बारे में भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया कि आवेंदन पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। मामले में जांचोपरांत अभियुक्तों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों को किसी भी हालत में बक्शा नही जाएगा। मामले में अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।
