


नवगछिया – नवगछिया बाजार क्षेत्र में बुधवार शाम को गौशाला रोड स्थित नमामि गंगे के सामने एक चाय की दुकान पर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक मारपीट ने इलाके में सनसनी मचा दी। इस दौरान दोनों पक्षों के युवकों के बीच आधे घंटे तक जमकर झगड़ा चला, जिसमें एक पक्ष के युवक विशाल कुमार को गंभीर चोटें आईं। उसे सिर में गंभीर चोट आने के बाद आनन-फानन में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के मुताबिक, गौशाला रोड पर स्थित एक चाय की दुकान पर दो पक्षों के बीच किसी निजी विवाद को लेकर बहस शुरू हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक न केवल हाथापाई हुई, बल्कि सड़क पर लाठी डंडे भी चला । इस हिंसक झड़प के दौरान विशाल कुमार, जो एक हार्डवेयर दुकान का संचालक है, को सिर पर कई गहरे वार लगे, जिससे उसका सिर फट गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, यह मारपीट रात के अंधेरे में और बिना किसी बाहरी मदद के घटित हुई। सड़क पर दोनों पक्षों के करीब दो दर्जन युवक शामिल थे, लेकिन किसी ने भी इस घटना के बीच में आकर शांति स्थापित करने की कोशिश नहीं की। यह घटना उस क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार से भी जुड़ी हो सकती है, जहां शाम होते ही नशे का सामान खुलेआम बिकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और दोनों पक्षों के बीच चल रही हिंसा की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की गंभीरता से जांच करेंगे और संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज करेंगे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नशे के कारोबार से इस हिंसा का कोई संबंध तो नहीं है, क्योंकि गौशाला रोड पर शाम होते ही नशे का कारोबार बढ़ जाता है।
