


भागलपुर : भागलपुर के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के बड़ी कारीकादो में बिहार पुलिस के जवान मोहम्मद वहाब अंसारी पर आरोप है कि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली। इस घटना के बाद उसकी पहली पत्नी अजमीरा खातून ने अपने परिजनों के साथ मोहम्मद वहाब के घर पहुंचकर हंगामा किया।
जब अजमीरा को पता चला कि मोहम्मद वहाब ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है, तो उसने सख्त सवाल किया कि क्या उसने पहली पत्नी को तलाक दिया है? इस पर मोहम्मद वहाब ने स्वीकार किया कि उसने तलाक नहीं दिया है, और इसे अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह इस गलती को स्वीकार करते हैं।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही मोहम्मद वहाब ने अजमीरा खातून को घर से बेघर कर दिया था, जिनसे उनका एक बच्चा भी है। अजमीरा का आरोप है कि वहाब और उसके परिवार ने दहेज की मांग की और उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
इस पूरे मामले ने अब कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर इस बात को लेकर कि जब एक पुलिस जवान ऐसा कर सकता है, तो इसके खिलाफ कार्रवाई कब होगी। पहली पत्नी से लव मैरिज करने के बाद अब दूसरी लव मैरिज करने वाले इस पुलिस जवान पर कार्रवाई को लेकर सभी की निगाहें न्यायालय पर हैं। यह मामला फिलहाल न्यायालय में चल रहा है।
