5
(2)

पुत्र के वियोग में वृद्ध माता-पिता का तबियत बिगड़ा, इलाजरत

हवाई अड्डा थानाध्यक्ष ने कहा, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, प्रेमिका से मिलकर घर लौटने के क्रम में रास्ते से हुआ लापता

भागलपुर। कैमूर भभुआ जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के ग्राम चनवख, वर्तमान पता बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस- 14 पटना सरकारी आवास निवासी पटना जिला आरण्य भवन में आरक्षी पद पर कार्यरत धर्मेंद्र कुमार 14 दिसंबर 2024 से लापता हैं। परिवार वालों ने अपने सगे संबंधियों के यहां खोजबीन की लेकिन कही कोई पता नही चला। मामले को लेकर पीड़ित पत्नी संजू देवी ने हवाई अड्डा थाना पटना में आवेंदन देकर पति के गुनसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आवेंदन में लिखा है कि 14 दिसंबर की शाम धर्मेंद्र ड्यूटी से वापस घर आए और उसी वक्त वर्दी में ही एक कागज का फोटो कॉपी कराने अपने ऑफिस चले गए। जिसके बाद आजतक वे वापस लौटकर नही आए। धर्मेंद्र आईएफएस सुरेंद्र कुमार के साथ आरक्षी जिला बल अंग रक्षक पद पर कार्यरत थे। उसके पास दो मोबाइल नंबर 6204163852 व 9771142756 तभी से स्विच ऑफ है। सरकारी पिस्टल भी साथ मे है। आवेदन में लिखा है कि सासाराम में कार्यरत महिला बटालियन पम्मी पांडे जिसका जमीन दीघा पतना में है जो 40 लाख रूपीए में धर्मेंद्र के साथ बात हुई थी। जिसमे 70 हजार रुपिया दिया था।

वही पम्मी ने रुपिया वापस कर दिया जिसके बाद धर्मेंद्र को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि पम्मी का लंबे समय से धर्मेंद्र से बातचीत होती थी। धर्मेंद्र के लापता होने के बाद से पत्नी संजू देवी, वृद्ध मां पार्वती देवी, पिता कामता पासवान भाई धनंजय कुमार व पुत्र आकाश कुमार, बादल कुमार व सागर कुमार समेत घरवालों का रोरोकर बुरा हाल है। पुत्र के लापता होने के वियोग में वृद्ध माता-पिता बीमार हो गए हैं दोनो अस्पताल में इलाजरत है। पीड़ित परिवार ने धमेंद्र को सकुशल बरामद करने की गुहार प्रशासन से लगाया है। हवाई अड्डा थानाध्यक्ष पुनि संतोष कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। धर्मेंद्र अपनी प्रेमिका से मिलकर घर लौटने के दौरान रास्ते से लापता हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पीड़ित पत्नी के आवेदन पर केस दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: