

नवगछिया शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में वासंतिक नवरात्रि के सातवें दिन माता दुर्गा की स्थापना, भव्य आयोजन की तैयारी
नवगछिया शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में वासंतिक नवरात्रि के सातवें दिन माता दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना विधि-विधान से की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य आयोजन का माहौल था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद, माता दुर्गा को सिंहासन पर विराजमान किया गया और देर रात तक पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा।
आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए मंडल के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि शनिवार से यहां पर भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा और नवमी पूजा के दिन विशेष देवी जागरण का आयोजन भी होगा। इस मौके पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है, जिसमें पंडित अजीत कुमार पांडेय द्वारा वैदिक नियमों के अनुसार विधि-विधान से पूजा की जा रही है।
इसके अलावा, दशमी तिथि को 10 बजे हवन का आयोजन भी किया जाएगा। इस आयोजन में मंदिर के संरक्षक, उप सभापति के प्रतिनिधि अजय प्रमोद यादव, चंद्रगुप्त साह, डॉक्टर सम्पत राय, डॉक्टर गोपाल भारती, अशोक सिंह, अविनाश साह, उपाध्यक्ष अनूप कुमार, सचिव अवनीश कुमार, सह सचिव रंजीत साह, माधव पाण्डे, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार जायसवाल, पंकज गुप्ता, छोटू गुप्ता, राकेश साह, रवि नयन समेत अन्य समाजसेवी और स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
यह आयोजन क्षेत्र के लोगों के लिए एक धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का अवसर है, जिसमें हर वर्ग के लोग एक साथ आकर माता दुर्गा की पूजा-अर्चना में भाग ले रहे हैं।