5
(1)

नवगछिया : ख़रीक थाना क्षेत्र के लत्तीपुर चौक स्थित सब्जी आढ़त में शुक्रवार अहले सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। इस भीषण आगलगी में दो होटल और कई दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना के समय सभी लोग सो रहे थे, लेकिन तेज रोशनी देखकर लोग जाग गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सब्जी आढ़त, चाय दुकान, मेडिकल दुकान, पान दुकान और फूस के घर समेत कई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने पोखर में पंपसेट लगाकर आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद दो दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचे। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कठरा का दुकान, मेडिकल स्टोर, सब्जी आढ़त समेत कुल नौ दुकानें और फूस के घर पूरी तरह जल चुके थे।

मुखिया राजेश सिंह ने बताया कि आगलगी में संजय साह और कारे साह का होटल, शंकर मंडल का चाय दुकान, सच्चिदानंद सिंह का सब्जी आरत, अनुज मधुकर का मेडिकल दुकान, रूपेश मंडल का पान दुकान, मंटू मंडल, एतवारी सिंह का सब्जी आढ़त और संजय मंडल का पान दुकान जलकर राख हो गए। इन दुकानों में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही ख़रीक और बिहपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस घटना में दुकानदारों और किसानों का लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अग्निपीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

गौरतलब है कि लत्तीपुर चौक पर रेलवे की जमीन पर सब्जी आरत लगता है, और यहां राजस्व भी जमा किया जाता है। पिछले साल भी असामाजिक तत्वों द्वारा सब्जी आढ़त और दुकानों में आग लगाई गई थी, जिससे कई गरीब किसानों और दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया था। इस बार भी असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की आशंका जताई जा रही है।

ख़रीक थानाध्यक्ष पुनि नरेश कुमार ने कहा कि आगलगी की घटना घटित हुई है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले में आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: